BADI // महापंचायत में बोले ग्रामीण – नहीं चाहिए मुआवजा, ना करेंगे विस्थापन

बाड़ी जिले में बाबू महाराज मंदिर पर करौली-धौलपुर सेंचुरी को लेकर महापंचायत हुई। सरकार से नोटिफिकेशन को सार्वजनिक करने की मांग की गई, साथ ही करौली-धौलपुर टाइगर रिजर्व एरिया में आने वाले ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागृति यात्रा निकालने पर सहमति जताई गई, ये न्याय यात्रा 5अगस्त से श्रीहरीगिरी महाराज चंबल आश्रम मोरोली गांव से शुरू होकर धौलपुर से लेकर करौली तक जायेगी।

मौके पर ग्रामीणों ने कहा, की ना तो वे विस्थापन करेंगे न मुआवजा स्वीकार करेंगे और ना ही चंबल घड़ियाल और वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता करेंगे, पहले बाड़ी और धौलपुर में प्रशासन के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराएंगे, बात न बनने पर जयपुर और दिल्ली कूच करेंगे, आगे की रणनीति को लेकर अगली बैठक 7अगस्त को करौली में आयोजित होगी।

इस दौरान यूपी से दिलीप कंसाना, बसेड़ी विधायक संजय जाटव,सरमथुरा के प्रधान सुआलाल जाटव,बयाना से प्रहलाद खटाना, युवा नेता जयवीर पोसवाल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, युवा कांग्रेस बसेड़ी विधानसभा अध्यक्ष अजय मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
BARAN // बारां-इकलेरा हाईवे पर मंडोला के पास भरा पानी, यातायात ठप