BADI // बाड़ी में डूबने से दो मौतों के बाद यूथ कांग्रेस ने उठाई आवाज, मुआवजा और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

बाड़ी में दो दिन पूर्व संतनगर की पुलिया की रपट पर चल रहे पानी में डूबने से मजदूर जाकिर खान एवं निधारा गांव की रपट पर पैर फिसलने कर पानी में डूबने 19वर्षीय अंतेश कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गई। इसको लेकर आज यूथ कांग्रेस और कांग्रेस संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने बाड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा एवं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूदेव शर्मा ने कहा। पूरे जिले भर में बांध, तालाब, नदियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए। जिसकी बदौलत बाड़ी उपखंड में पानी में डूबने से दो जनों की जान चली गई। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने एवं पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की बात कही है।
यदि 10दिन में हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता,तो उग्र आंदोलन एवं भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर भूदेव शर्मा, नीरू पंडित, आर्यन राय, रोशनी शिवहरे, शबनम खान, आरती शिवहरे, नईम खान, अभिषेक यादव, ध्रुव शुक्ला समेत बड़ी संख्या में यूथ एवं कांग्रेस संगठनों से जुड़े तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट