BADI // धौलपुर में हर घर शिक्षा संस्था का सम्मान समारोह आयोजित

BADI

BADI // हर घर शिक्षा संस्था का द्वितीय जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, कुंजीलाल मीणा ने मेहनत को बताया सफलता की कुंजी

BADI
BADI

धौलपुर जिले की अग्रणी सामाजिक-शैक्षिक संस्था हर घर शिक्षा द्वारा द्वितीय जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025 का आयोजन बड़े ही भव्य और ऐतिहासिक रूप में बाड़ी स्थित कन्हैया रिसॉर्ट में संपन्न हुआ।

BADI
BADI

इस ऐतिहासिक समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा (IAS) पधारे, जिनका जिले में आगमन पर जगह-जगह साफा, माला, पुष्पवर्षा, पौधारोपण और गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। उन्होंने अपने प्रेरणात्मक उद्बोधन में शिक्षा को जीवन की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि वे ऐसे शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में सदैव बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहते हैं। उन्होंने स्वयं की संघर्षमयी यात्रा को साझा करते हुए विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और कठोर परिश्रम से उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी।

BADI
BADI

कार्यक्रम में धौलपुर एसपी सुमित महेरड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धौलपुर शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और इसमें हर घर शिक्षा टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. एन. सोमनाथ ने जातिवाद, भेदभाव को समाप्त कर समाजहित में कार्य करने का आह्वान करते हुए शिक्षा, लाइब्रेरी सुविधा और पर्यावरण संरक्षण पर फोकस करने की बात कही।

BADI
BADI

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह परमार उपस्थित रहे, जिन्होंने शैक्षिक नीति और विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रेरक बातें रखीं। विशिष्ट एवं सम्माननीय अतिथियों में डॉ. हरिसिंह मीणा , राकेश वर्मा , राधेश्याम गर्ग , रवि शिवहरे , पवन मीणा, कवयित्री रजनी शर्मा, CBI कमांडेंट सियाराम मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, रोशनी शिवहरे, वंदना शिवहरे,किशन सरपंच, भैरो सिंह, महावीर सिंह मीणा समेत कई भामाशाहों व सहयोगियों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://youtu.be/rapgLXIN6R0

बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

CHITTORGARH // अल्टो कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडाचूरा जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *