BADI // बाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपहरण और 1.20 लाख की लूट करने वाले चारों बदमाश गिरफ्तार

BADI – बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर बालक अपहरण औरभय दिखाकर 1.20 लाख की चोरी करने वाले चारों बदमशो को किया गिरफ्तार। बाड़ी थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया 4 जून 2025 को चारों बदमाशों ने मिलकर बालक का अपहरण किया। साथ ही भय दिखाकर 1.20 लाख रुपए की चोरी भी की।जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने बाड़ी थाने में दर्ज करवाई। रिपोर्ट के आधार पर सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे,तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर अपह्त बालक को 6 जून 2025 धौलपुर गुलाब बाग चौराहे से सकुशल दस्तयाब कर लिया।
इसके बाद फरार चारों आरोपियों की तलाशी के लिए टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जिसके आधार पर मंगलवार को कसौटी खेड़ा रोड से चारो आरोपियों 18 वर्षीय आकाश पुत्र शिवचरण निवासी चिलाचौंद, 19वर्षीय गब्बर पुत्र महावीर गुर्जर निवासी खटाने का पुरा, 20वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी सिंगौरई, 18वर्षीय मोहित पुत्र चोब सिंह निवासी महाराज बाग बाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
BIKANER // विश्राम मीणा ने संभागीय आयुक्त का पद संभाला
SPORTS // 5 शतक के बावजूद टीम इंडिया को हार, 148 साल में पहली बार
BIKANER // ग्रामीण इलाकों में बिजली समस्या पर कांग्रेस का अल्टीमेटम