BADI // बाड़ी में पेंशनरों ने पेंशन समानता की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बाड़ी में पेंशनर समाज बाड़ी ने अध्यक्ष सुरेश चंद दीक्षित के नेतृत्व में मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पेंशनर समाज बाड़ी के महामंत्री कल्याण प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया।

केंद्र सरकार द्वारा पूर्व पेंशनरों एवं वर्तमान पेंशनरों में भेद करने की अधिकार प्राप्त करने से संबंधित। विधेयक संसद से 1 जनवरी 2016 के पहले हुआ। इसके पश्चात के पेंशनरों के मध्य सातवें वेतन आयोग द्वारा प्रदत्त समानता भी समाप्त होने का जोखिम उत्पन्न हो गया है। इस आधार पर जनवरी 2016 के पूर्व एवं उसके पश्चात के पेंशनरों को अभी तक समानता प्राप्त है।
इस मौके पर सुरेश चंद दीक्षित, कल्याण प्रसाद शर्मा, वैद्य गिरीश शर्मा, बच्चू सिंह मीणा, राजेंद्र अग्रवाल, राजेश राजोरिया, लक्ष्मण गुप्ता, मुकेश परमार, वीरेंद्र सिंह परमार, सुरेश शास्त्री, राकेश कनउआ, अशोक कुमार बंसल, जगदीश प्रसाद शर्मा, हरी बाबू गौड, रामचरण लाल कोली, गंगाराम जाटव, विशाल दत्त शास्त्री, हरि भगवान शर्मा, दीनदयाल मित्तल, महेश भटेले, प्रभाकर दीक्षित, ओमप्रकाश भंडारी, पुष्पेन्द्र शर्मा, सियाराम पाराशर, रमेश महावर आदि उपस्थित थे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट