Badi//हनुमान जन्मोत्सव पर इच्छापूर्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित सेवा कार्यक्रम – महिला जागृति के सहयोग से बंदर बाबा को अर्पित हुई भक्ति और सेवा

Badi//हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज इच्छापूर्ति फाउंडेशन द्वारा महिला जागृति संगठन के सहयोग से एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत “बंदर बाबा” की सेवा करते हुए श्रद्धा और भक्ति के साथ गुड़, चना, केला, तरबूज और रोटियों का वितरण किया गया।
Badi//इस पुण्य कार्य में सामाजिक सहयोग और सेवाभाव की भावना देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं – सुनीता बंसल, राधा मित्तल, कृष्णा जिंदल, अनीता अवस्थी, अर्चना सिंघल, रजनी सिंगल, सोनम बंसल, गीता गर्ग, मनोरमा मित्तल, सुमन बंसल, सीमा मित्तल, राजकुमारी बिंदल, सुषमा पहाड़िया एवं अर्चना चौधरी।इस अवसर पर इच्छापूर्ति फाउंडेशन के संस्थापक श्री रामकुमार चौधरी ने कहा, “हनुमान जयंती सिर्फ भक्ति का पर्व नहीं, बल्कि सेवा और करुणा का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि हर पर्व को समाज सेवा के माध्यम से सार्थक बनाया जाए।”कार्यक्रम में नारी शक्ति की सक्रिय भागीदारी ने समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया कि सेवा, समर्पण और जागरूकता से ही एक सुंदर समाज की कल्पना की जा सकती है।
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Badi//श्री बजरंग सेवा समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव महापर्व पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा