BADI // बाड़ी के वार्ड 28 में पाइपलाइन के बाद सड़क मरम्मत नहीं, विरोध में जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

बाड़ी शहर के वार्ड 28 के कीड़ी मोहल्ले में जलदाय विभाग द्वारा डाली जा रही पेयजल पाइप लाइन के काम से अब नागरिक परेशान नजर आ रहे हैं। ठेकेदार के लोग अब भी पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क खोदने के साथ ही जगह-जगह गड्ढे करने के बाद उन्हें भरने की जहमत नहीं उठा पा रहे है।

जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यहां खुदी सड़क व गड्ढों के कारण आए दिन ही स्थानीय नागरिकों का आगा गमन प्रभावित होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। 20 दिन पहले पाइप लाइन डालने को लेकर खोदी गई। सड़क की आज तक मरम्मत नहीं कराई गई है। इसके चलते परेशान नागरिकों द्वारा रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया है।

जलदाय विभाग के खिलाफ उपखंड प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है। कीड़ी मोहल्ला निवासी दुकानदार हरिशंकर ने बताया कि 20 दिन पहले पेयजल पाइप लाइन डालने को लेकर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा JCB से सड़क को खोदा गया। पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया है। जिससे अब नागरिकों को निकलने तक में परेशानी आ रही है। मामले को लेकर कई बार ठेकेदार के कर्मचारियों से भी निवेदन किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
BHARATPUR // कुम्हेर फोर्ट गेट बना गंदगी का अड्डा, प्रधान ने जताई आपत्ति