BADI // बाड़ी में पाइपलाइन के लिए खुदी सड़क 20 दिन बाद भी नहीं हुई मरम्मत

BADI

BADI // बाड़ी के वार्ड 28 में पाइपलाइन के बाद सड़क मरम्मत नहीं, विरोध में जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

BADI
BADI

बाड़ी शहर के वार्ड 28 के कीड़ी मोहल्ले में जलदाय विभाग द्वारा डाली जा रही पेयजल पाइप लाइन के काम से अब नागरिक परेशान नजर आ रहे हैं। ठेकेदार के लोग अब भी पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क खोदने के साथ ही जगह-जगह गड्ढे करने के बाद उन्हें भरने की जहमत नहीं उठा पा रहे है।

BADI
BADI

जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यहां खुदी सड़क व गड्ढों के कारण आए दिन ही स्थानीय नागरिकों का आगा गमन प्रभावित होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। 20 दिन पहले पाइप लाइन डालने को लेकर खोदी गई। सड़क की आज तक मरम्मत नहीं कराई गई है। इसके चलते परेशान नागरिकों द्वारा रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया है।

BADI
BADI

जलदाय विभाग के खिलाफ उपखंड प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है। कीड़ी मोहल्ला निवासी दुकानदार हरिशंकर ने बताया कि 20 दिन पहले पेयजल पाइप लाइन डालने को लेकर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा JCB से सड़क को खोदा गया। पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया है। जिससे अब नागरिकों को निकलने तक में परेशानी आ रही है। मामले को लेकर कई बार ठेकेदार के कर्मचारियों से भी निवेदन किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

BHARATPUR // कुम्हेर फोर्ट गेट बना गंदगी का अड्डा, प्रधान ने जताई आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *