BADI // चकाचक बगीची की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर नागरिकों का हंगामा

BADI

BADI // एसडीएम और ईओ को सौंपा गया ज्ञापन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

BADI
BADI

बाड़ी शहर के होद मोहल्ले में कहार गली को जाने वाले रास्ते पर स्थित चकाचक वाली बगीची पर नगर पालिका की करीब तीन बीघा शिवायचक भूमि स्थित है। जिसका DAG नंबर 4718 है। उस भूमि पर और पुराना सार्वजानिक कुआँ भी बना है। जिस पर पास में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया।

BADI
BADI

वहा के स्थानीय लोगो को भी कुँए से पानी नहीं लेने दिया जा रहा है। साथ में आसपास की बगीचियों में मंदिरों और पुश्तैनी चबूतरो को भी आरोपी कब्जे में लेना चाहते हैं। इतना ही नहीं आरोपियों की नज़र उनकी बगीची और मंदिरों के साथ पुश्तैनी चबूतरो पर भी है। जिसको लेकर लगातार झगड़े और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पीड़ित परिवारों द्वारा मंगलवार को बाड़ी उपखंड अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।

BADI
BADI

मलक पाड़ा अशोक चौधरी, अनिल कुमार गर्ग और राकेश वर्मा ने बताया की होद मोहल्ले में कहार गली के पास मुख्य रूप से तीन बगीचियां हैं। जिन्हें टीकू चौधरी की बगीची, भूतों की बगीची और चकाचक बगीची कहा जाता है। इस पर सम्बंधित परिवारों के पूर्वजों के चबूतरे बने हैं और मंदिर भी है। पास में नगर पालिका की आरजी DAG नंबर 4718 पर करीब 3 बीघा भूमि है। इसी को लेकर आए-दिन झगड़ा होते हैं।

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान किया जाता है। ऐसे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल और बाड़ी उपखंड अधिकारी भगवत शरण त्यागी को ज्ञापन सोपा गया। इस मामले पर कानूनी कार्यवाही करने और आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने और भूमि और कुए को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी। ज्ञापन के दौरान मलक पाड़ा मोहल्ला निवासी मुकेश, सुनील, मोहित, दिनेश, संजय, नरेश, नमन, मनोज गर्ग, अनिल गर्ग, मयंक सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर के बजाज नगर में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

CHITTORGARH // धूलखेड़ा में दूषित पानी से बिगड़ी स्वास्थ्य स्थिति, जिला कलेक्टर ने लिया जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *