BADI // ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और जवानों के शौर्य को समर्पित होगी तिरंगा यात्रा, प्रशासन से सहयोग का मिला आश्वासन

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं देश के जवानों के शौर्य एवं पराक्रम को सम्मान देने के लिए बाड़ी शहर में सर्व समाज एवं संगठनों द्वारा 21मई 2025 को शाम को 4 बजे अग्रवाल धर्मशाला से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा सीताराम बाजार, लुहार बाजार और सर्राफा बाजार से होती हुई गांधी पार्क पर जाकर संपन्न होगी। तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सभी समाजों के लोगो सहित सभी संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित होकर देश के जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी संयोजक वंदना शिवहरे, सहसंयोजक धनंजय शर्मा और प्रदीप भारद्वाज ने दी।

दि गयी जानकारी के अनुसार तिरंगा यात्रा को लेकर बाड़ी कार्यक्रम संयोजक वंदना शिवहरे के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों ने बाड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर 21मई को निकलने वाली तिरंगा यात्रा में प्रशासनिक सहयोग की मांग की, जिस पर बाड़ी एसडीएम ने यात्रा को लेकर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर होगी बैठक।
तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रम संयोजक वंदना शिवहरे के नेतृत्व में सर्व समाज एवं संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक शाम 6बजे अग्रवाल धर्मशाला में बुलाई गई है। जिसमें तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
JODHPUR // लूणी में सरपंच संवाद कार्यक्रम का आयोजन, जन कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा
BIKANER // प्रधानमंत्री मोदी की बीकानेर यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क