BADI // बाड़ी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, 1 क्विंटल पॉलिथीन जब्त

Badi

BADI // बाड़ी नगर पालिका की प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई, कई दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त

Badi
Badi

बाड़ी जिला कलेक्टर श्रीनीधि बीटी के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी भगवत शरण त्यागी के निर्देशन में अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल के नेतृत्व में नगर पालिका बाड़ी द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ की गई कार्यवाही।

Badi
Badi

प्लास्टिक की डंडी वाले ईयर बड, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक छड़ियां, प्लास्टिक के झंडे, कैडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, सजावट के लिए पौलीस्टाइरीन, (थर्मोकोल) प्लास्टिक की प्लेट, कप, गिलास, कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, ट्रे, मिठाई के डिब्बे चारों ओर लपेटने या पैकिंग फिल्म, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक, पीवीसी बैनर बेचने पर 1 जुलाई 2022 से पूर्णतः प्रतिबंधित है।

Badi
Badi

नगर पालिका बाड़ी द्वारा मंगलवार को शहर के सीताराम बाजार से अभिषेक अग्रवाल, हरिओम, मुरारीलाल, अंकुश बालाजी जूस सेंटर, पवन वैश्य, रमन मदरसा चौराहा से अतुल, विजय गर्ग, मुकेश, पुरानी पंजाब बैंक के सामने से असरफ का जूस सेंटर, गंगा प्रसाद, अग्रसेन मार्केट से विशम्वर दयाल बीडीएम बेसन वाले, हरेश चंद्र, राकेश कुमार मंगल, ऋषभ गर्ग उक्त दुकानदारों से नगर पालिका की टीम ने 1 क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग, गिलास जप्त किये गये और 2200 रूपए का जुर्माना किया गया।

अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि यह कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी इस दौरान अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, सफाई प्रभारी यादवेंद्र सिंह तोमर, मांगीलाल गर्ग, जोगेन्दर मीणा, कल्याण सिंह यादव, तपेश बिधूडी, शिवशंकर पचोरी, मनु बिधूडी, धर्मेन्द्र शिवहरे, सुमित तिवारी, गोविंद यादव, रामकुमार कोली, पुनीत कपरेला, अंकित कुमार, सौरभ बागड़ी, इरशाद, अनिल गर्ग, टीटू जमादार, साहब सिंह, पप्पू , मुकेश, केशव ड्राइवर और राजकुमार सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

TONK // CBSE रिजल्ट में टोंक के होनहार छात्रों ने किया कमाल, 98.4% तक पहुँचा स्कोर

BANSWARA // घाटोल के सिद्धिविनायक मोड़ NH 56 पर फिर से पलटा ट्रक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *