Baah । कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर के जीडीएम इंटर कॉलेज में मंगलवार को 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 14, 17, और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिलाख शर्मा, प्रधानाचार्य भदावर विद्या मंदिर बाह, महेश दीक्षित और जगवीर शर्मा ने विद्यालय के प्रबंधक अनिल यादव के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजीव यादव, सुबोध श्रीवास्तव और देवेंद्र यादव ने भूमिका निभाई। सब बालक जूनियर वर्ग में नैतिक, हिमांशु और प्रिंस विजेता रहे, जबकि सब बालिका जूनियर वर्ग में तमन्ना, भावना और खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में कपिल, अमर और चंद्रमोहन ने जीत दर्ज की, जबकि बालिका वर्ग में प्राची, सुनैना और दिव्यांशी विजेता रहीं। सीनियर बालक वर्ग में अर्पित, संजय और शिवा विजेता बने, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में मोहिनी, स्नेहा और गायत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर हिर्देश कुमार, नीतू शर्मा, दिनेश यादव, संतराम, राघवेंद्र, सूरज सिंह, कुलदीप, रामबृजेश, शक्ति सिंह, कुलदीप राजपूत, ओमवीर, रामप्रकाश, किरण, भावेश और शिवम सहित अन्य शिक्षकों ने भी सहयोग किया।