Alwar//अकबरपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में कीटनाशक के ज़हरीले प्रभाव से भारत सिंह ने गवाई जान एक बार फिर से खेतों में उपयोग हो रहे रसायनों की खतरनाकता को उजागर कर दिया है।

Alwar//भारत सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी किशनपुर अकबरपुर थाना, खेत में कीटनाशक दवा छिड़कते समय बेहोश होकर गिर गया
Alwar//जिसे अलवर के निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य,था उसके पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे है उसके भतीजे कमल सिंह के अनुसार “चाचा खेत में दवा डाल रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया। हम फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अब घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा।पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जांच जारी
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Jaipur//गाड़ीयों एवं होटल में हुई, तोड़फोड़ मारपीट एवं फायरिंग में सात आरोपियों को किया गिरफ्तार