Alwar//अलवर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष का माहौल है।

Alwar//अलवर में भी इसका असर देखने को मिला, जब ब्लू बेल्स अकैडमी स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को काले कपड़े पहनकर इस अमानवीय घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।
Alwar//बच्चों ने शहीद स्मारक पर एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए।छात्रों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, और “हमले बंद करो, न्याय दो” जैसे नारों के साथ अपने आक्रोश को प्रकट किया।“पहलगाम की घटना ने हमें अंदर से झकझोर दिया है। हमारे जैसे कई छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं। हमें बस अब बदला चाहिए, ताकि फिर किसी मासूम की दुनिया न उजड़े।”“हम शहीदों को श्रद्धांजलि देने यहां आए हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले और ऐसी घटनाएं फिर कभी न हों।”“पहलगाम की इस दर्दनाक घटना से हर भारतीय का खून खौल उठा है। अब यह गुस्सा बच्चों में भी दिखने लगा है। यह समय सिर्फ निंदा करने का नहीं, ठोस कार्रवाई का है।”बच्चों की यह पहल सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि पूरे देश के भावनात्मक स्वर का प्रतीक बन गई है। यह संदेश साफ है—देश अब और बलिदान नहीं चाहता, बल्कि निर्णायक और सख्त जवाब चाहता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Chittorgarh//निष्काम सेवा – जल मन्दिर का शुभारम्भ
Chittorgarh//पटोलिया में देर रात तक चली रात्रि चौपाल