Alwar//माचाड़ी कस्बे में गुरुवार रात्रि को आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

Alwar//उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्राप्त परिवेदनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए।
Alwar//रात्रि चौपाल में माचाड़ी और आस-पास के ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, पुलिस, आंगनबाड़ी, मनरेगा और सामाजिक न्याय से जुड़ी समस्याएं रखीं। खासकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन कनेक्शन, बैरवा बस्ती में शीघ्र जल आपूर्ति शुरू करने और टैंकरों से पानी मुहैया कराने की मांग प्रमुख रही। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को निर्देश दिया कि गर्मी में किसी को पानी की किल्लत ना हो, इसके लिए विशेष मॉनिटरिंग की जाए।प्रमुख मांगें और निर्देश:पेयजल समस्या: जल जीवन मिशन से वंचित ढाणियों को जोड़ने हेतु प्रस्ताव बनाएं, और तब तक टैंकरों से पानी पहुंचाया जाए।शिक्षा: ग्राम कोठारी का बास में बंद प्राथमिक विद्यालय को पुनः चालू कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजें।बिजली आपूर्ति: विद्युत कटौती व कम वोल्टेज की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।पंचायत समिति की मांग: माचाड़ी को अलग पंचायत समिति बनाने अथवा राजगढ़ तहसील से जोड़ने की मांग रखी गई।योजनाओं की जानकारी और लाभ: पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। स्थानीय निवासी किशन बटवारा ने बताया कि योजना के तहत उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। मौके पर ही कई ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया गया। चिकित्सा विभाग ने आयुष्मान भारत कार्ड व आभा आईडी भी बनाए। अलवर शक्ति सिंह
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356