Alwar//अलवर। एनईबी थाना पुलिस ने गन्ने की मशीन चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Alwar//गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मशीनें बरामद की हैं। हेड कांस्टेबल देवी सिंह ने बताया कि हरपाल सिंह के फार्म हाउस के पास स्थित खराड़ी की दुकान के बाहर रखी तीन गन्ने की मशीनें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थीं। इस पर पीड़ित द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया।
Alwar//पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने वसीम (निवासी शास्त्री नगर) और तस्लीम (निवासी बापू नगर तुलेड़ा) को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया, जब वे वहां नशा कर रहे थे। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की और उनके पास से चोरी की गई मशीनें बरामद की गईं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों आरोपी शातिर चोर हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Bikaner//घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही