Alwar//किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के अंतर्गत बास कृपाल नगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

Alwar//मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने महिला को छत से धक्का देकर जान से मार डाला।
Alwar//मृतका की पहचान बबीता प्रजापत पत्नी भगत सिंह निवासी बास कृपाल नगर के रूप में हुई है। बबीता के चाचा अमर सिंह प्रजापत ने बताया कि बबीता की शादी 16 मई 2022 को सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत भगत सिंह प्रजापत के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष – पति भगत सिंह, ननद सुंदरी देवी, देवरानी कृपा और मोना, देवर फज्जड़ और भेरू – महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष द्वारा बबीता से बाइक की मांग की जा रही थी। साथ ही, उसे ताने दिए जाते थे कि “तेरी शादी तो सम्मेलन में हुई है” और “तू सुंदर नहीं है”। आए दिन मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की जा रही थी।चाचा अमर सिंह ने बताया कि बबीता ने अपनी पीड़ा परिवार को कई बार बताई, जिस पर परिवार ने समझाइश के लिए ससुराल वालों से मुलाकात भी की, परंतु कोई सुधार नहीं हुआ। बीती शाम बबीता छत पर थी, तभी पति भगत सिंह भी वहां पहुंचा। दोनों में कहासुनी हुई और झगड़े के दौरान बबीता छत से नीचे गिर गई।गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किशनगढ़बास थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई