Alwar//शहर में पानी की समस्या अब विकराल रूप लेती जा रही है।

Alwar//सक्कापारी मोहल्ले में बीते पांच दिनों से नलों में एक बूंद पानी नहीं आ रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों खासकर महिलाओं का सब्र अब जवाब देने लगा है।
Alwar//गुरुवार को मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचीं और अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की।बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी ने रोते हुए कहा, “इस उम्र में न पानी भर सकती हूं, न कहीं जा सकती हूं। कई बार पानी के लिए धक्के खाते-खाते चोट लग जाती है। पेंशन से गुजारा करती हूं, अब उससे टैंकर मंगवाऊं या दवा खरीदूं?”मोहल्ले की एक अन्य निवासी माया देवी ने बताया कि पहले भी पानी बेहद कम मात्रा में आता था और वह भी केवल 10 से 20 मिनट के लिए। रज्जिया सुल्ताना ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। “क्या पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए भी हमें संघर्ष करना पड़ेगा?” उन्होंने गुस्से में कहा।महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे मालाखेड़ा बाजार में सड़क जाम करेंगी। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी।जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा और शुक्रवार तक जल आपूर्ति बहाल हो जाएगी।अब देखना यह है कि प्रशासन इन पीड़ित आवाजों को कब तक नजरअंदाज करता रहेगा, या फिर वाकई में कोई ठोस कदम उठाएगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en