Alwar//थाना राजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई – टोल पर हमला करने वाले 10-10 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार

Alwar//दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे टोल नाके पर टोलकर्मियों पर जानलेवा हमला और फायरिंग के मामले में थाना राजगढ़ पुलिस ने दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री संजीव नैन ने बताया कि यह घटना 9 अप्रैल 2025 की शाम की है, जब एक युवक अपने दोस्तों के साथ टोल पर पहुंचा और टोल मांगने पर गाली-गलौच कर वाहन लेकर चला गया।
Alwar//इसके अगले दिन, 10 अप्रैल की रात 12:06 बजे, वही युवक चार अन्य साथियों के साथ दोबारा टोल नाके पर आया और टोलकर्मियों पर जानलेवा हमला कर टोल बूथ में तोड़फोड़ की। साथ ही कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस गंभीर मामले में थाना राजगढ़ में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।डॉ. प्रियंका (आरपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलवर के पर्यवेक्षण और वृताधिकारी श्रीमती मनीषा मीणा के निर्देशन में, थानाधिकारी श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आसूचना संकलन के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया शौकीन खान पुत्र हुरमत उर्फ हुर्रे, उम्र 25 वर्ष, जाति मेव व संजय खान पुत्र अली मोहम्मद खान, उम्र 22 वर्ष, जाति मेव, निवासी गोठड़ा कलां (उपला), थाना बहतूं कला, जिला अलवर दोनों आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//अलवर जिले में जल संकट को देखते हुए हमारी पूरी टीम फील्ड में सक्रिय है।