Alwar//अलवर: शहर के एक रिटायर्ड लेक्चरर के मकान में चोरी का प्रयास विफल हो गया

Alwar//जब पड़ोसियों की सतर्कता से चोर मौके से भागने को मजबूर हो गए। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Alwar//जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड लेक्चरर महेन्द्र तिवारी 9 अप्रैल को अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे। इसी दौरान, एक वैगनआर गाड़ी उनके मकान के बाहर आकर रुकी, और उसमें सवार चोर मकान के अंदर घुस गए। लेकिन पड़ोसियों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर शोर मचाया, जिससे घबराकर चोर महज 2 से 3 मिनट में ही बिना कोई सामान चुराए मौके से फरार हो गए।
Alwar//घटना की जानकारी महेन्द्र तिवारी को उनकी यात्रा के दौरान मिली, जिसके बाद वे 13 अप्रैल को घर लौटे और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई। पुलिस ने 17 अप्रैल को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले में पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें चोरों की गाड़ी और उनकी गतिविधियां स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं। स्थानीय लोगों की सजगता के कारण एक बड़ी वारदात टल गई।इस बीच, पुलिस ने हाल ही में दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में कई वारदातों को कबूला है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।अलवर जिला से शक्ति सिंह प्रजापति कि रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en