Alwar//एक प्रयास संस्था का एक और सफल सामाजिक योगदान

Alwar

Alwar//एक प्रयास संस्था का एक और सफल सामाजिक योगदान

Alwar
Alwar

Alwar//लिवारी एक प्रयास” संस्था द्वारा सिख सिखिया गुरु विचार स्कूल, लिवारी में दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्कूल की बच्चियों और आस-पास के गांवों की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व सेवाएं उपलब्ध कराना था।

Alwar//शिविर के दौरान गायनोलॉजिस्ट डॉ. शुचि जैन ने छात्राओं को स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी। इसके साथ ही ज़रूरतमंद बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं। आस-पास के गांवों से आईं लगभग 50 महिलाओं का भी परीक्षण किया गया और उन्हें उचित दवाइयाँ प्रदान की गईं।साथ ही, गुलाटी ऑप्टिकल्स भारत जी के सहयोग से स्कूल के करीब 100 बच्चों का नेत्र परीक्षण (आई चेकअप) किया गया। जरूरत अनुसार बच्चों के चश्मे बनवाकर संस्था द्वारा नि:शुल्क दिए जाएंगे।

Alwar//इस आयोजन में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल के साथ गायत्री डाटा, आशा मित्तल, पिंकी गर्ग, वंधना गुप्ता, सविता अग्रवाल, सुमन मित्तल, नेहा अग्रवाल, वीणा अरोड़ा, पूनम अरोड़ा, तनुश्री देवड़ा, अरुणा देवड़ा, कृष्णा अग्रवाल, कुसुम खंडेलवाल, मधु झीरीवाल, और रेखा मेठी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शिविर के दौरान संस्था द्वारा स्कूल में नव-निर्माणाधीन कक्षा के लिए 450 कट्टा सीमेंट तथा 60 जोड़ी कुर्सी-टेबल भी डोनेट किए गए, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।एक प्रयास संस्था का यह सेवा कार्य समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापत कि रिपोर्ट

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

jaipur//जयपुर की जिला विशेष टीम पुर्व सीएसटी टीम व बजाज नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *