Alwar//अलवर शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित श्योलालपुर मोहल्ले में जल संकट गहराता जा रहा है।

Alwar//पिछले डेढ़ महीने से क्षेत्रवासियों को गंदे पानी की सप्लाई झेलनी पड़ रही है, जिससे लोगों में बीमारी फैलने लगी है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
Alwar//श्योलालपुर मोहल्ले के लोग बीते डेढ़ महीने से साफ पानी के लिए तरस रहे हैं। पाइपलाइनों से आ रहा गंदा और बदबूदार पानी ना केवल पीने योग्य है, ना ही किसी अन्य उपयोग में लाया जा सकता। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।मोतीलाल सैनी, पूर्व पार्षद ने कहा कि”हमारे मोहल्ले में पानी 10 मिनट आता है, जिसमें से 5 मिनट तो गंदा पानी बहाने में ही निकल जाते हैं।तथा जो थोड़ा बहुत साफ पानी आता है, उससे जरूरत पूरी नहीं होती। हमें मजबूर होकर प्राइवेट टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। जलदाय विभाग को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।”है स्थानीय महिलाओं का भी कहना है कि अब सब्र का बांध टूट रहा है। मोहल्ले में वन मंत्री का आवास भी स्थित है, लेकिन समस्या अब तक जस की तस बनी हुई है।स्थानीय महिला का भी यही कहना कि”हम बच्चों को कैसे ये गंदा पानी पिलाएं? हर महीने हजारों रुपये टैंकरो पर खर्च हो रहे हैं, लेकिन अधिकारी आँखें मूंदे बैठे हैं।”अब मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे रास्ता रोको अभियान और भूख हड़ताल जैसे आंदोलनों की राह पकड़ेंगे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en