Alwar//मालाखेडा थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक छह माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Alwar//अलवर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संजीव नैन ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्रियंका के निर्देशन एवं वृताधिकारी (ग्रामीण) श्रीमती शिवानी, आईपीएस के सुपरविजन में की गई।
Alwar//थानाधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शौकीन खान पिता ईसब खान जाति: मेव उम्र: 28 वर्ष निवासी: रणवीर बास, थाना नौगावां, जिला अलवर आरोपी पर ऑनलाइन साइबर ठगी में संलिप्त होने के आरोप हैं और वह पिछले छह माह से फरार चल रहा था।पुलिस टीम में शामिल अधिकारी हितेश शर्मा थानाधिकारी, थाना मालाखेड़ा रामफल सहायक उप निरीक्षक सतीश कांस्टेबल 551 बालकिशन कांस्टेबल 1066 पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है, जिससे इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस की एस्कोर्ट सर्विस करने वालो के खिलाफ बडी कार्रवाई