Alwar//जलविभाग कवाई सालपुरा की अनदेखीयों के चलते नालियों का पानी पीने से मजबूत है कवाई के लोग

Alwar//जल जीवन मिशन का के तहत लोगों को घर-घर तक जल पहुंचने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते नालियों में व्यर्थ ही बह रहा है
Alwar//जल पानी के लिए रात भर जाग कर पानी भरने का इंतजार करते हैं कई घरों मे तो दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है कई कॉलोनी मेंमें तो दो दिन में एक दिन ही पानी की आपूर्ति की जाती है कोई और कई कॉलोनी में रात भर सड़क पर पानी बहता रहता है पाइप लाइनों का रखरखाव नहीं होने के कारण अधिकतर पाइपलाइन लीकेज हो रही है और व्यर्थ
Alwar//नालियों में पानी बह लोगों द्वारा बताया गया कि एक और तो स्वच्छ जल घर घर तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है और विभागीय अधिकारी सरकार के प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए अपने कार्यों से मुंह मोड़ रहे हैंकवाई नृहसिंह चौक पर रोजाना पेयजल पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है और यहाँ पर 24 घंटे लगातार पानी नालियों मे बह रहा है जलदाय विभाग द्वारा बार बार बोला जाता है की शेरगढ़ से समय पर पानी नहीं मिलने से टंकी खाली रहती है इसलिये समय पर पानी की सप्लाई नहीं हो पाती और दूसरी तरफ जलदाय विभाग की पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//अलवर उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर ने उमरैन ब्लॉक में जनसुनवाई के बारे में दी जानकारी