Alwar//उमरैण में साधारण सभा का बहिष्कार, फर्जी हस्ताक्षरों का आरोप

Alwar अलवर जिले की पंचायत समिति उमरैण के सभागार में आज सुबह 10:30 बजे साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान दौलतराम जाटव और विकास अधिकारी आरती गुप्ता ने की। सभा में ब्लॉक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने टेबल बजाकर साधारण सभा का बहिष्कार कर दिया।
Alwar सभा में उप प्रधान महेश सैनी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के कर्म रजिस्टर में जो हस्ताक्षर दर्शाए गए हैं, वे फर्जी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभा के दौरान एक भी महिला जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं थी, फिर भी रजिस्टर में तीन महिलाओं के हस्ताक्षर अंकित हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारियों द्वारा फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराकर साधारण सभा को औपचारिक रूप से संपन्न बता दिया गया। उपजे विवाद के चलते अब साधारण सभा के लिए आगामी तिथि पुनः निर्धारित की जाएगी।
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindiarajsthan-d1r/videos
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
chichotgad// जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक बजट घोषणाओं और योजनाओं की प्रगति के बारे में की समीक्षाBanswara// बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाने के कानेला मे कल शाम को युवक पर चाकू से किया हमलाBaran//बारां जिला स्थापना दिवस पर दीपदान और महाआरती का आयोजन, स्काई लैंप और आतिशबाजी बनी आकर्षण का केंद्रBaran//डॉ. अम्बेडकर जयंती पर मोठपुर में रक्तदान शिविर का आयोजनBharthpur//भरतपुर शहर में जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बैंक से लोन दिलाने का झांसा