Alwar// अलवर में ACB का एक्शन अलवर में वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,

अलवर कार्ट में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अलवर की एसीबी टीम ने न्यायालय परिसर से राजस्व अपील के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,
आरोपी वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा ने रिश्वत की राशि, परिवादी रमन सैनी से नारायणपुर में निजी स्कूल की जमीन पर लगे स्टे को हटवाने की एवंज में मांगी थी रिश्वत, आरोपी ने रिश्वत की राशि न्यायालय परिषद में परिवादी की गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठकर ली और उसने रूपयों को गिना भी, इसी बीच एसीबी टीम को आता देखकर वह रूपयों को सड़क पर फेंककर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन एसीबी टीम ने उसे रिश्वत की राशि समेत गाड़ी में ही पकड़ लिया, आरोपी बानसूर का निवासी है एसीबी के उप अधीक्षक महेंद्र कुमार की ओर से मय टीम द्वारा पकड़ने की कार्रवाई की गई,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/