Alwar// नव संवत और नवरात्रि स्थापना पर मंत्री संजय शर्मा ने किए करणी माता के दर्शन

अलवर में नव संवत् और नवरात्रि स्थापना के पावन अवसर पर राजस्थान सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा अलवर पहुंचे। उन्होंने अरावली की पर्वतमाला की गोद में स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान स्थापना दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और प्रदेशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की सराहना की।
alwar//मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राजस्थान स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशभर में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं। इन कार्यक्रमों के तहत युवाओं, किसानों और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं।
alwar//प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, वहीं दिव्यांगजनों को ट्राई-साइकिल प्रदान कर उनकी सहायता की गई। किसानों के लिए भी कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की गई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में बने मकानों के पट्टे भी जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए, जिससे वे अपने मकानों के कानूनी स्वामित्व के हकदार बन सकें
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Jaipur : जयपुर पुलिस वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को किया गिरफ्तार