Alwar// n.e.b हाउसिंग बोर्ड के स्थानीय लोग अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए सचिवालय के गेट पर किया प्रदर्शन 

alwar

Alwar// n.e.b हाउसिंग बोर्ड के स्थानीय लोग अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए सचिवालय के गेट पर किया प्रदर्शन 

alwar
alwar

अलवर शहर n.e.b हाउसिंग बोर्ड दाउदपुर वार्ड नंबर 38 में स्थानीय लोग अपने मूलभूत समस्याओं के लिए परेशान हो रहे हैं उन्होंने आज मिनी सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत करवाया।
स्थानीय निवासी ने बताया हमारे वार्ड में सीवरेज लाइन का काम 12 जनवरी से शुरू हो गया है जब से अब तक ठेकेदारों द्वारा हमारे घरों के नालों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। हमने प्रशासन को काफी बार अवगत करवाया लेकिन हमारी कोई भी नहीं सुनता है उन्होंने कहा अब तक काफी घरों में पाइप लाइन तोड़ दी गई है

 

जिस वजह से हमारे घरों में पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि हमारे मोहल्ले में कुछ लोग हैं जहां पर एक सरकारी बोरिंग लगी हुई है वह लोग बोरिंग से कनेक्शन लेकर पानी लेते हैं और अपना अधिकार जमाते हैं स्थानीय लोगों का यह कहना है कि हम पानी के लिए काफी परेशान हो रहे हैं। उनका यह कहना है कि हमारे वार्ड में हमको पानी चाहिए पानी से हम बहुत दुखी हो रहे हैं। वही के एक स्थानीय नागरिक ने कहा छोटे बच्चे सुबह स्कूल जाते हैं हम लोग काम पर जाते हैं तो पानी की बड़ी समस्या आती है अब पानी नहीं रहेगा तो हम कहां पर जाएं इसलिए हम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आज अवगत करवाने आए हैं कि हमारे वार्ड में सीवरेज लाइन की समस्याओं को ठीक किया जाए और पानी जल्दी लाया जाए।

अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट

 

 

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *