Alwar// बहरोड़ में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का चांदी के मुकुट से किया स्वागत

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट शनिवार को बहरोड़ पहुंचे. यहां सचिन पायलट का चांदी के मुकुट से स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में पायलट ने सच्चे राजनीतिज्ञ की खासियत भी बताई.
राजस्थान में इस समय कांग्रेस विपक्ष में है. प्रदेश का राजनीतिक इतिहास बताता है कि यहां 5 साल के बाद सत्ता बदलती है. भाजपा और कांग्रेस हर पांच साल बाद राजस्थान की सत्ता में आते-जाते रहे हैं. लेकिन अभी स्थितियां अन्य सालों की तुलना में ज्यादा बिगड़ी हुई है. नए चेहरे के साथ भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार में है. दूसरी ओर कांग्रेस हार के बाद बिखरी हुई और स्थिर और सुस्त नजर आ रही है. लेकिन राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट का क्रेज लोगों में गजब का है. शनिवार को जयपुर से लेकर अलवर तक सचिन पायलट का क्रेज देखने को मिला.
यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन भाग लेने के बाद सचिन पायलट शनिवार को बहरोड़ पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पायलट की सभा में हजारों की तादात में लोगों की भीड़ जुटी.यहां सचिन पायलट का चांदी के मुकुट से स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में पायलट ने सच्चे राजनीतिज्ञ की खासियत भी बताई.
सचिन पायलट ने कहा सच्चा राजनीतिज्ञ वही है, जो राजनीति में रहते हुए जनकल्याण का कार्य करें. राजनीति में पंच, सरपंच, विधायक, प्रधान जितने भी प्रतिनिधि होते हैं कोई ना कोई उन सीटों पर बैठा होता है, चाहे किसी भी पार्टी का हो लेकिन राजनीति में रहते हुए जो जनकल्याण का कार्य करें वही सच्चा राजनीतिज्ञ होता है. जो आमजन से आत्मीयता की बात करें जोड़ने का काम करें ना कि तोड़ने का काम करें.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/