Alwar// ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार से की मुलाकात की CM ने , ASI की पत्नी ने बच्चों की सरकारी नौकरी की मांग
सीएम भजनलाल शर्मा आज नीमराना पहुंचे। जहां से एएसआई सुरेंद्र सिंह चौधरी के पैतृक गांव माजरा काठ पहुंचे और एएसआई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी, बेटा-बेटी, माता-पिता से मुलाकात की। साथ ही परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
एएसआई की पत्नी सविता ने सीएम को ज्ञापन सौंप पति को शहीद का दर्जा देने, बेटे को नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी देने, बेटी को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी देने की मांग की है। साथ ही सुरेंद्र सिंह की नौकरी के कार्यकाल तक पूरी सैलरी देने और उसके बाद नियम अनुसार पेंशन देने की मांग की। जिसके बाद सीएम भजनलाल ने एएसआई की पत्नी सविता चौधरी को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम माजरा काठ से रीको ऑफिस के लिए रवाना हो गए।
सीएम के साथ वन मंत्री संजय शर्मा, विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, कोटपूतली- बहरोड एसपी दुष्यंत राजन, बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव, जिला अध्यक्ष उमेद सिंह भाया, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मोहित यादव, जिला उपाध्यक्ष कपिल वैद्य, तिजारा पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, किशनगढ़बास पूर्व विधायक रामहेत यादव सहित भाजपाई मौजूद रहे।
बता दे जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी नंबर कार की टक्कर से ASI सुरेंद्र सिंह (52) का निधन हो गया। एक्सीडेंट जयपुर के जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर 11 दिसंबर को हुआ था।
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/