ALWAR // भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना से भक्तिमय हुआ वातावरण

अलवर रक्षाबंधन के दूसरे दिन बाबा भर्तृहरि धाम में ऐसा नजारा देखने को मिला। जिसने हर भक्त के दिल की धड़कन तेज कर दी। भोर होते ही, जैसे ही सूरज की पहली किरण मंदिर के स्वर्ण कलश पर पड़ी, मंदिर की घंटियों की झंकार और भजन-कीर्तन की गूंज ने वातावरण को अलौकिक बना दिया।

अलवर, भिवाड़ी, हरियाणा, कोटपूतली, बहरोड़, दौसा और भरतपुर से आए हजारों श्रद्धालु बाबा के चरणों में शीश नवाकर अपनी गहरी मनोकामनाएं अर्पित कर रहे थे। अमर गंगा के शीतल जल में डुबकी लगाकर भक्त जब बाबा की ज्योति के दर्शन करते, तो उनकी आंखों में चमक और चेहरे पर संतोष का भाव साफ झलकता।
इस पावन मौके पर महंत पदम नाथ पुजारी, महंत रामेश्वर नाथ पुजारी, महंत कल्लू नाथ पुजारी और अन्य संतजन भक्तों की पूजा-अर्चना करवा रहे थे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
DUNGARPUR // दिवड़ा बड़ा पंचायत की समस्याओं पर विधायक शंकर लाल डेचा से ज्ञापन