ALWAR // भर्तृहरि मेले की तैयारियों पर प्रशासन सक्रिय, स्वच्छता, बिजली और यातायात पर विशेष फोकस

अलवर जिले में लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर मेला मजिस्ट्रेट नवज्योति कांवरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी से व्यवस्था संभालने के सख्त निर्देश दिए गए। मेला 29 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होगा।

इस वर्ष अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया। जाम की स्थिति से निपटने के उपायों पर भी चर्चा हुई। महिला स्नान घाट का विस्तार किया जाएगा, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बिजली निगम को पुराने तार दुरुस्त करने और मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मेले में पॉलीथिन और प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा। जगह-जगह जागरूकता स्लोगन लगाए जाएंगे। जर्जर धर्मशालाओं को चिन्हित कर उनकी मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मेला व्यवस्थापक पेमाराम सैनी,पदमचंद गुर्जर महंत पदम नाथ पुजारी,राजेंद्र पुजारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी—मालाखेड़ा सहायक मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, पंचायत समिति विकास अधिकारी, थानेदार प्रेमलता, एईएन कमलेश कुमार शर्मा, पीएचडी सहायक अभियंता, पशुपालन विभाग और सरिस्का रेंजर—उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
CHITTORGARH // कलेक्टर आलोक रंजन ने किया कपासन एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण