ALWAR // मालाखेड़ा तहसील में महिला सहायक से धक्का-मुक्की, पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप

ALWAR मालाखेड़ा तहसील कार्यालय में कार्यरत सहायक महिला कर्मचारी भगवती मीणा के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब वह अपने नियमित कार्य पर तैनात थी। इस दौरान कुछ लोगों ने न सिर्फ उसके साथ बदसलूकी की, बल्कि उसे धमकाया भी।

पीड़िता ने बताया कि उसने तत्काल घटना की जानकारी तहसीलदार को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची, लेकिन थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। महिला कर्मचारी का आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।इस घटना को लेकर तहसील कार्यालय के अन्य कर्मचारी और स्थानीय नागरिक पीड़िता के समर्थन में सामने आए और सामूहिक रूप से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
पीड़िता भगवती मीणा ने कहा “मैंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन मेरी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। मैं प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग करती हूं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA // अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया पारंपरिक तीज महोत्सव