ALWAR // CSIR-NET परीक्षा में तकनीकी खराबी से मचा हड़कंप, अलवर के MITRC सेंटर पर अभ्यर्थियों ने किया विरोध

सोमवार को अलवर के MITRC सेंटर पर CSIR-NET परीक्षा के दौरान तकनीकी खराबी से हड़कंप मच गया। परीक्षा के दौरान कई कंप्यूटर बंद हो गए और सर्वर बार-बार डाउन होता रहा। अभ्यर्थियों को पेपर लीक का शक हुआ, जिससे आधे परीक्षार्थी परीक्षा बीच में छोड़कर बाहर आना चाहने लगे, लेकिन उन्हें सेंटर से बाहर नहीं जाने दिया गया। अंदर ही अभ्यर्थियों ने विरोध जताया।

पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया, पर कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया। परीक्षार्थियों का आरोप है कि उन्हें समय पर रोल नंबर नहीं बताए गए और देर से पेपर शुरू हुआ। यह गड़बड़ी सिर्फ इसी सेंटर पर हुई, जबकि अलवर के अन्य सेंटरों पर परीक्षा सामान्य रूप से चली। शिकायत उच्च स्तर पर भेजी गई है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर में कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप