ALWAR // अलवर में N.E.B. थाना पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब बेचते युवक से 57 पव्वे बरामद

अलवर शहर के N.E.B थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार। थाने के एएसआई देवी सहाय ने बताया कि रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनाज मंडी यार्ड में एक युवक शराब बेच रहा है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी लक्ष्मी नारायण पुत्र रामजी लाल के कब्जे से 57 पव्वे देशी शराब के बरामद किए गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है। मामले की जांच जारी है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
ALWAR // शहीद गौ सेवक अनिल यादव की पुण्यतिथि पर 11 लाख की एंबुलेंस भेंट