ALWAR // अलवर में श्रम विभाग की कार्यशैली पर ठेकेदार का आरोप— घूस मांगी, नहीं देने पर अपमानित किया

खबर अलवर से है जहाँ ठेकेदार गजेंद्र सिंह नरूका ने मीडिया के माध्यम से श्रम विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर विभागीय अधिकारियों पर घूस मांगने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।

नरूका ने बताया कि विभागीय कार्य के निस्तारण के एवज में अधिकारियों द्वारा खुलेआम पैसों की मांग की जाती है। पैसे नहीं देने पर अपमानजनक व्यवहार किया जाता है। उन्होंने बताया कि वह पिछले एक माह से विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
ठेकेदार ने कहा कि विभाग की लापरवाही से कई आवेदनकर्ता परेशान हैं, जिससे तंग आकर उन्हें मीडिया के माध्यम से आवाज उठानी पड़ी। उन्होंने मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई अन्य नागरिक इस तरह की प्रताड़ना का शिकार न हो।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट