ALWAR // कन्या उपवन से उठा हरियाली का संकल्प, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले– पेड़ को माँ जैसा समझें

अलवर में हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कन्या उपवन में भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव, अलवर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, वन मंत्री संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, समाजसेवी व सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पेड़ लगाना केवल एक पर्यावरणीय कदम नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पेड़ को अपनी माँ की तरह समझकर उसकी सेवा करनी चाहिए। वहीं डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि अलवर को फिर से हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है और इसके लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में आईटीबीपी व SSB के जवानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षारोपण में योगदान दिया।
जिला प्रशासन के अनुसार आज पूरे जिले में 10 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का भी माध्यम बन रहा है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने पौधों को बचाने और उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया, जिससे आने वाले समय में अलवर की हरियाली और पर्यावरण संतुलन मजबूत हो सके।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
ARTHUNA // गढ़ी विधायक ने किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ALWAR // बांदीकुई में टंकी पर चढ़े छात्र, छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग