Alwar// श्याम प्रचार मित्र मंडल द्वारा आयोजित हुई 24वीं यात्रा , 350 भक्त निशान लेकर पहुंचे खाटू श्याम मंदिर

अलवर शहर में भक्ति और आस्था से जुड़ी एक महत्वपूर्ण घटना को दर्शाती है। श्री श्याम प्रचार मित्र मंडल द्वारा आयोजित यह 24वीं यात्रा श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को दिखाती है, जिसमें 350 भक्तों ने भाग लिया और ध्वजा लेकर खाटू श्याम मंदिर पहुंचे।मंदिर के पुजारी मुन्नालाल के अनुसार, यह यात्रा पिछले 24 वर्षों से स्कीम नंबर 8 से शुरू होकर खाटू श्याम बाबा के दरबार तक जाती है और 8 तारीख को वापस लौटती है। इस यात्रा का उद्देश्य केवल भक्ति नहीं, बल्कि देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करना भी है।
इस बार की यात्रा में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के भाजपा प्रत्याशी बना राम मीणा और कांग्रेस के युवा नेता दीनबंधु भी शामिल हुए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि श्याम बाबा की भक्ति किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं, बल्कि सभी को जोड़ने वाली शक्ति है।
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट