ALWAR // छात्रसंघ चुनाव को लेकर अलवर के छात्र चढ़े टंकी पर, सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश

बांदीकुई राज्य में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर अलवर से जयपुर पैदल जा रहे छात्रों को पुलिस द्वारा रोके जाने पर मामला गर्मा गया। बांदीकुई से पहले कोलाना गांव में अलवर के छात्र नेता अंकित गुर्जर, विनोद जाटव और हार्दिक वर्मा पानी की टंकी पर चढ़ गए।छात्र नेताओं का आरोप है कि झालावाड़ में छात्र नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उन पर भी पुलिस दबाव बना रही है।

पुलिस ने राजगढ़ में भी उन्हें रात में रोकने की कोशिश की, जिससे वे तड़के साढ़े चार बजे फिर निकल पड़े। जैसे ही बांदीकुई पहुंचे, वहां उन्हें फिर रोका गया, जिसके विरोध में वे टंकी पर चढ़ गए।छात्रों का कहना है कि सरकार छात्रसंघ चुनाव को लेकर लगातार चुप है और बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह आंदोलन सरकार तक मजबूत संदेश पहुंचाने के लिए है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
कांग्रेस नेता दीनबंधु शर्मा के माध्यम से पुलिस छात्रों को टंकी से उतारने की कोशिश कर रही है। फिलहाल छात्र टंकी पर डटे हुए हैं और छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
अलवर से शक्ति की रिपोर्ट