ALWAR//श्रद्धा और आस्था का अनोखा उदाहरण: भगवान शिव की प्रतिमा कंधे पर लेकर हरिद्वार से अलवर पहुंचे हरिराम भगत

अलवर श्रावण मास के पावन अवसर पर जहां हजारों कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने शिवालयों में चढ़ा रहे हैं, वहीं अलवर जिले के उमरेण गांव निवासी हरिराम भगत ने अनोखी आस्था का परिचय देते हुए ग्यारह किलो वजनी भगवान शंकर की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर हरिद्वार से अलवर तक की कठिन यात्रा पूरी की।
हरिराम ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी प्रकार शिव प्रतिमा लेकर उन्होंने यात्रा की थी और इससे पहले भी वह वर्षों से कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं। गांव पहुंचने पर वे इस प्रतिमा को शिव मंदिर में विधिवत स्थापित करेंगे। मार्ग में उन्हें प्रतिमा के साथ चलते देख लोगों ने श्रद्धा से ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाए और उनकी भक्ति भावना की सराहना की। हरिराम भगत का यह कार्य श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जो दिखाता है कि सच्ची आस्था में कोई बाधा नहीं होती।
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
ALWAR // अलवर में दुष्कर्म का आरोपी यशवंत जाटव गिरफ्तार, भेजा गया जेल
JAIPUR // श्याम नगर पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी दबोचे