ALWAR // भंवर जितेंद्र सिंह और टीकाराम जूली ने परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा, निष्पक्ष जांच की मांग

अलवर में अमित सैनी सुसाइड प्रकरण को लेकर रविवार को कांग्रेस के AICC महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेस नेता मृतक के निवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुखद घटना पर चिंता जताई।

भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की पीड़ा है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों को सजा मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी परिजनों को भरोसा दिलाया न्याय दिलवाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है और अब बदलाव की आवश्यकता है। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BIKANER // राजस्थान में 75 हजार युवाओं को मिली नौकरी, 81 हजार पदों का कैलेंडर जारी