ALWAR // छात्रों ने आंखों पर पट्टी बांधी, खून से लिखा पत्र; छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर राज ऋषि कॉलेज में प्रदर्शन

राजस्थान अलवर के प्रतिष्ठित राज ऋषि महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने अनोखा और प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आंखों पर काली पट्टी बांधी और आरआर सर्किल से रैली निकालते हुए कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

इस प्रदर्शन की खास बात यह रही छात्र नेता अंकित गुर्जर ने सरकार के नाम खून से पत्र लिखा, जिसमें छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग की गई। गुर्जर ने बताया वे पिछले दो वर्षों से खून से पत्र लिखकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। अंकित गुर्जर ने कहा, “छात्र संघ चुनाव युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकार का हिस्सा हैं। अगर सरकार जल्द चुनाव नहीं कराती तो हम विधानसभा का घेराव करेंगे और आंदोलन को और तेज करेंगे।”
प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता हार्दिक ने भी सरकार पर छात्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। अलवर की राजनीति में कई नेता छात्र संघ चुनाव के माध्यम से उभरे हैं। नए छात्रों को भी वह मंच और अवसर मिलना चाहिए। छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया, तो आने वाले समय में आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर में ईमित्र संचालक से ढाई लाख की लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार