ALWAR // जनसुनवाई में जमीन विवाद, पेंशन और योजनाओं से जुड़ी शिकायतें आईं सामने, कलेक्टर ने दिए मौके पर समाधान के निर्देश

अलवर के मिनी सचिवालय में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला स्वयं उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपने-अपने मुद्दों को खुलकर रखा। जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, जमीन पर अवैध कब्जा, मंदिर की माफी भूमि पर अतिक्रमण, पेंशन में गड़बड़ी, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।

जिला कलेक्टर ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए। कई मामलों में तो तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारी को बुलाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। जनसुनवाई में सबसे ज्यादा मामले जमीन से जुड़े विवादों के सामने आए। जिसमें लोगों ने आरोप लगाया। उनकी जमीनों पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। कलेक्टर ने ऐसे मामलों में राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने अपनी-अपनी जिम्मेदारी के अनुसार समाधान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। लोगों ने जनसुनवाई व्यवस्था की सराहना की। कहा कि इससे आमजन को अपनी बात सीधे कलेक्टर तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। जनसुनवाई शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि हर समस्या का नियमानुसार जल्द समाधान किया जाएगा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में आर्म्स एक्ट के तहत दो बदमाश गिरफ्तार, पांच जिंदा कारतूस बरामद
ALWAR // हरिद्वार से उमरैण तक डाक कांवड़ यात्रा शुरू, भक्ति में डूबे शिवभक्त