ALWAR // अलवर अपहरण केस में 24 घंटे में खुलासा, चार गिरफ्तार

ALWAR

ALWAR // अलवर में युवक के अपहरण और फिरौती केस का 24 घंटे में खुलासा, बोलेरो से किया था अपहरण

ALWAR
ALWAR

अलवर में विजय मंदिर थाना क्षेत्र में हुई एक युवक के अपहरण और फिरौती की मांग के मामले में अलवर पुलिस ने महज 24 घंटे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए। अपहृत युवक को सकुशल मुक्त करा लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी बरामद किया है। घटना 14 जुलाई 2025 की है। जब बाला डेहरा निवासी एक युवक को अज्ञात बदमाश बोलेरो गाड़ी में जबरन उठाकर ले गए थे।

ALWAR
ALWAR

परिजनों की ओर से थाना विजय मंदिर में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। जांच के दौरान क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले गए। जिसमें संदिग्ध बोलेरो की पहचान हुई। पुलिस टीम ने वाहन की लोकेशन ट्रेस कर हरियाणा से युवक को सुरक्षित मुक्त कराया और चारों आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी थाना मातौर, जिला खैरथल और दो आरोपी थाना करवड़, जिला बूंदी के निवासी हैं। पुलिस की टीम का नेतृत्व थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने किया। जिसमें साइबर सेल और तकनीकी शाखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया पुलिस ने पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए समयबद्ध कार्रवाई की और बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और प्रकरण की गहन जांच जारी है।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट

CHITTORGARH // धीनवा टोल प्लाजा तोड़फोड़ मामले में सातवीं गिरफ्तारी

ALWAR // भर्तृहरी मंदिर में सफाई अभियान, भादवा मेले की तैयारियां तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *