ALWAR // अलवर में विधवा महिला से मकान कब्जे और पुलिस प्रताड़ना का आरोप, व्यापार महासंघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

अलवर में जिला व्यापार महासंघ द्वारा मंगलवार को पुलिस उप अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विधवा महिला मिथलेश गुप्ता को न्याय दिलाने और उनके साथ हुई पुलिस प्रताड़ना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई। ज्ञापन के अनुसार, मिथलेश गुप्ता, निवासी 14 फ्रेंड्स कॉलोनी, जिनके पति स्व. अशोक गुप्ता का निधन कोरोना काल में हो गया था। अपने घर में एक छोटी सी किराना दुकान चलाकर आजीविका चला रही हैं।

आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उनकी ननद मितांशी मेहता, कुलभूषण मेहता और एक प्रॉपर्टी डीलर जयपाल सिंह गजराज तीन अन्य युवकों के साथ उनके घर पर पहुंचे और जबरन हिस्से की मांग करने लगे। मिथलेश गुप्ता द्वारा विरोध किए जाने पर, मितांशी मेहता ने महिला के पुत्र पर मारपीट का झूठा आरोप लगाते हुए अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मिथलेश गुप्ता को थाने बुलाकर घंटों बैठाए रखा और कथित रूप से प्रताड़ित किया। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि थाना प्रभारी ने महिला को धमकाते हुए कहा यदि मितांशी मेहता का सामान घर में नहीं रखने दिया गया तो उन्हें और उनके पुत्र को बंद कर दिया जाएगा।
इस घटना से भयभीत होकर महिला ने बीते 10 दिनों से अपनी दुकान बंद कर दी है और घर में कैद होकर रहने को मजबूर हो गई हैं। इस संबंध में जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उप अधीक्षक से मुलाकात की और मामले की विस्तृत जानकारी दी। एडिशनल एसपी ने निष्पक्ष जांच और हर संभव सहायता का आश्वासन पीड़िता को दिया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे व्यापारियों में रवि जुनेजा, महेश सेठी, राजा कोरजानी, दिनेश खंडेलवाल, महेन्द्र गोयल, अंकित सेठी, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BADI // डूबने से हुई मौतों को लेकर यूथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन