ALWAR // सावन के पहले सोमवार पर त्रिपोलिया महादेव मंदिर में आस्था का सैलाब, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

अलवर शहर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर के ऐतिहासिक त्रिपोलिया महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

श्रद्धालु भगवान शिव को जल, बेलपत्र और फूल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना कर रहे थे। मंदिर परिसर “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर के जतिन खेड़ापति ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। और इस दौरान दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। वे भोलेनाथ के दरबार में श्रद्धा से प्रार्थना करते हैं। वहीं नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर ने बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना है। पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही बनी रही और माहौल भक्तिमय रहा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में पानी की मोटर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार