ALWAR // अलवर में तीन जिलों की एक्स सर्विसेज लीग कार्यकारिणी घोषित, कर्नल एसएस यादव उपाध्यक्ष नियुक्त

ALWAR में एक्स सर्विसेज लीग की आमसभा एवं त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को अलवर के एक निजी होटल में सम्पन्न हुए। इस दौरान अलवर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों के डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बिग्रेडियर करतार सिंह थे।

कार्यक्रम में तीनों जिलों की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कोटपूतली-बहरोड़ जिले से सूबेदार सत्यवीर सिंह यादव को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष तथा रामसिंह गुर्जर को बानसूर तहसील अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। खैरथल-तिजारा जिले में कैप्टन हजारीलाल गुर्जर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
तहसील अध्यक्षों में हरसोली से सूबेदार मोहन सिंह, कोटकासिम से सुबेसिंह, किशनगढ़ बास से सार्जेंट महावीर प्रसाद, टपूकड़ा से सूबेदार कुडे राम दायमा और राम सिंह बारेठ को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। अंत में तीनों जिलों के डेलीगेट्स ने सर्वसम्मति से कर्नल SS यादव को राजस्थान एक्स सर्विसेज लीग का उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
JODHPUR // जोधपुर में पहली बारिश से सड़कें बनीं नदियां, दीवार गिरने से मचा हड़कंप