ALWAR // कुत्ते को बचाने में बिगड़ा संतुलन, पिकअप हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर घायल

अलवर में बीती रात करीब 9 बजे झुंझुनूं जिले के पिलानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें धार्मिक यात्रा से लौट रहे 40 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के गांव गुंडवास से गोगामेड़ी दर्शन कर वापस लौट रही पिकअप अचानक पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया जिसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने पिकअप को मोड़ा और उसी दौरान टायर फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में करीब 40 लोग सवार थे।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर, भरतपुर और अलवर के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। फिलहाल अलवर के अस्पताल में कैलाश, आशीष, महेंद्र, राजू, लालाराम, गोलू और देवेंद्र सहित कई घायलों का इलाज जारी है। सभी यात्री एक ही गांव गुंडवास के निवासी हैं और धार्मिक श्रद्धा के चलते गोगामेड़ी की यात्रा पर निकले थे। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BANSWARA // गढ़ी विधायक का थाने के बाहर धरना, थानाधिकारी पर गंभीर आरोप