ALWAR // लादिया मोहल्ले में मंदिर की पहचान बदलने का आरोप, पुजारी पक्ष ने प्रशासन से की निष्पक्ष जांच की मांग

अलवर जिले के लादिया मोहल्ले में स्थित एक मंदिर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को इस मामले में तनाव की स्थिति बनने पर पुलिस को मौके पर मौजूद रही। वहीं आज पुजारी पक्ष ने प्रेसवार्ता कर गुर्जर समाज के कुछ लोगों पर मंदिर पर जबरन कब्जा करने और मंदिर की पहचान बदलने का आरोप लगाया।

सतीश शर्मा ने मीडिया को मंदिर से जुड़े कई दस्तावेज भी दिखाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने जबरन मंदिर पर कब्जा कर इसे देवनारायण जी का मंदिर घोषित करने की कोशिश की है। जबकि पूर्व पार्षद घनश्याम गुर्जर ने भी लिखित में उमाशंकर शर्मा को ही मंदिर का पुजारी माना है।
पुजारी पक्ष ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर स्पष्ट कार्रवाई की मांग की है, ताकि धार्मिक भावना आहत न हो और ऐतिहासिक तथ्यों के साथ भी छेड़छाड़ न हो।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट