ALWAR // वार्ड 19 और 12 में भीषण जलसंकट, पाइपलाइन जोड़ने पर विरोध

अलवर में पहले से ही पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे अलवर शहर के वार्ड 19 (हरबख्श मोहल्ला) और वार्ड 12 के निवासियों की परेशानी और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है जलदाय विभाग द्वारा उनके क्षेत्र की पाइपलाइन से एक नई लाइन जोड़कर अन्य क्षेत्र में पानी सप्लाई की जा रही है।

जबकि खुद इन वार्डों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति तक नहीं हो रही। वार्ड 19 की निवासी मालती शर्मा ने बताया “सप्ताह में मुश्किल से दो बार पानी आता है। वह भी कुछ ही मिनटों के लिए और चार मकानों से आगे नहीं पहुंचता। हम एक-दूसरे से सहयोग कर जैसे-तैसे अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। गर्मियों में हालत बेहद खराब हो जाती है। जब सरकारी और निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है या दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है।
मालती शर्मा ने बताया “यह अल्पकालिक जल आपूर्ति मंत्री संजय शर्मा के प्रयासों से मिल रही है। लेकिन अब जलदाय विभाग हमारी लाइन से पानी अन्य क्षेत्र में भेजने के लिए नई पाइपलाइन जोड़ रहा है। जिससे हमें मिल रहा सीमित जल भी खतरे में पड़ गया है। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाए और पहले मौजूदा जल संकट का समाधान किया जाए, न कि उनके हिस्से का पानी छीनकर और संकट खड़ा किया जाए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
BIKANER // देश का पहला राजकीय बालिका सैनिक स्कूल बीकानेर में शुरू