Alwar// राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए आयोजित

अलवर मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज इस अभियान के तहत नंगली सर्कल से लेकर काशीराम चौराहा तक एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया। रैली में ट्रैफिक अधिकारियों ने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
ट्रैफिक सीओ मुकेश चौधरी ने बताया कि इस पूरे महीने में सड़क सुरक्षा के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जैसे आई कैंप, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान। उनका उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग करना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
अलवर से संवाददाता शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/